Skip to main content
Source
Hindi Business Standard
https://hindi.business-standard.com/elections-chunav/lok-sabha-elections-2024-crorepati-candidates-dominate-in-the-sixth-phase-of-lok-sabha-elections-in-up-id-352268
Author
बीएस संवाददाता
Date

UP Lok Sabha Polls 2024: भाजपा के सभी 14 संसदीय सीटों के प्रत्याशी करोड़पति हैं वहीं सपा के 12 में से 11 तो बसपा के 14 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में छठे चरण के तहत आने वाली 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रत्याशी करोड़पति हैं जबकि इनमें से एक चौथाई पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की ओर से छठें चरण में 14 संसदीय सीटों से चुनाव लड़ने वाले सभी 162 उम्मीदवारों के शपथपत्रों के विश्लेषण के आधार पर तैयार रिपोर्ट के मुताबिक 36 फीसदी करोड़पति चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में प्रदेश में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होना है। सभी 162 उम्मीदवारों में से 38 ने ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक छठें चरण के चुनाव में अपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों में बहुजन समाज पार्टी के 14 में से 4, भारतीय जनता पार्टी के 14 में से 6 और समाजवादी पार्टी के 12 में से 9 शामिल हैं। जौनपुर से सामजावादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा के ऊपर 25 आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं दूसरे नम्बर पर आपराधिक छवि के उम्मीदवारों में राम भुआल निषाद हैं जो सुल्तानपुर से समजवादी पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं जिन पर 8 आपराधिक मामले दर्ज़ है।

अमीर उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा भाजपा से तो सबसे कम बसपा से हैं। भाजपा के सभी 14 संसदीय सीटों के प्रत्याशी करोड़पति हैं वहीं सपा के 12 में से 11 तो बसपा के 14 में से 9 उम्मीदवार करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के छठें चरण के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4 .66 करोड़ है। लोकसभा चुनाव के छठें चरण के प्रत्याशियों में सबसे अमीर सुल्तानपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही मेनका संजय गाँधी हैं जिनकी संपत्ति लगभग 97 करोड़ के आसपास है वहीं प्रवीन पटेल, फूलपुर से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति 64 करोड़ के लगभग है। समाजवादी पार्टी लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह पटेल, प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं जिनकी संपत्ति लगभग 46 करोड के आसपास हैं।

यूपी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 162 में से 51 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 105 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं।