Skip to main content
Source
Agra Leaks
https://agraleaks.com/lok-sabha-elections-2024-252-tainted-candidates-in-the-first-phase-450-crorepati-candidates-in-the-fray/
Author
News
Date
City
New Delhi

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 252 दागी, 450 करोड़पति; 716 करोड़ के साथ नकुल नाथ सबसे दौलतमंद प्रत्याशी..

102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को होगा चुनाव

देश में इस वक्त चुनाव की सरगर्मी है। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

एडीआर ने किया प्रत्याशियों के हलफनामें का विश्लेषण

इस बीच, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे,उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया है।

पहले चरण में 1625 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

पहले चरण में कुल 1625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 1618 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया है। इनमें 450 उम्मीदवार करोड़पति हैं। पहले चरण में चुनाव लड़ रहे 16 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। सात उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट नहीं होने के कारण उनके हलफनामों को विश्लेषण नहीं हो सका है।