Skip to main content
Source
Jansatta
https://www.jansatta.com/elections/lok-sabha-elections-2024-poorest-candidate-his-total-assets-are-rs-2/3367184/
Author
न्यूज डेस्क
Date
City
New Delhi

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में जहां एक तरह कई करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं वहीं मास्टर रणधीर सिंह ऐसे उम्मीदवार हैं जिनके पास महज 2 रुपये की कुल संपत्ति है।

Loksabha Election 2024: देश में हो रहे आम चुनाव में हर कोई बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहा है। सात चरणों में हो रहे चुनाव में अभी तक चार चरणों के मतदान हो गए हैं। इस चुनाव हजारों प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस दौरान प्रत्याशी चुनावों में मनमाने ढंग से पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। वहीं एक प्रत्याशी ऐसा भी है जो अपने पैसे से एक कप चाय भी नहीं पी नहीं सकता है।

चार चरणों के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग पांचवें चरण की तैयारी में है। पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान होना है। वहीं सभी चरणों के लिए नामांकन करा लिए गए हैं। यानी चुनाव प्रक्रिया में भाग रहे सभी उम्मीदवारों का पूरा ब्योरा निर्वाचन आयोग के पास आ गया है। इसी दौरान एक ऐसे प्रत्याशी का भी ब्योरा मिला है जिसकी कुल संपत्ति मात्र 2 रुपये हैं।

रोहतक से रणधीर सिंह हैं सबसे गरीब उम्मीदवार

छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है। इस चरण में सबसे गरीब प्रत्याशी मास्टर रणधीर सिंह ने भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए हरियाणा की रोहतक लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर द्वारा एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। इस रिपोर्ट में देश में सबसे गरीब प्रत्याशियों की जानकारी साझा की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार मास्टर रणधीर सिंह के पास कुल 2 रुपये की संपत्ति है। ऐसे में अगर वो चाहें तो आज के समय में एक कप चाय भी नहीं पी सकते हैं।

कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल हैं सबसे अमीर प्रत्याशी

एडीआर की इस रिपोर्ट के अनुसार देश में दूसरे सबसे गरीब प्रत्याशी रामकुमार यादव हैं। रामकुमार यादव उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 1686 रुपये घोषित की है।

वहीं छठे चरण में कुल 866 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें से 338 उम्मीदवार यानी की 39 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इन प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है। अगर इस चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी की बात करें तो कुरुक्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल हैं। जिंदल की कुल संपत्ति 1,241 करोड़ रुपये हैं।