Skip to main content
Source
Tv9 Hindi
https://www.tv9hindi.com/state/delhi-ncr/delhi-news-17-percent-of-delhi-mcd-councillors-face-criminal-cases-adr-report-au496-1601363.html
Date
City
New Delhi

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में कम से कम 17 प्रतिशत नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों दर्ज हैं.

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के करीब 17 प्रतिशत नवनिर्वाचित पार्षदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आठ प्रतिशत अन्य पार्षदों ने अपने खिलाफ संगीन मामले दर्ज है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और दिल्ली इलेक्शन वॉच ने 248 पार्षदों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट जारी की है. इसके तहत आम आदमी पार्टी के 134 में से 132 पार्षदों की जानकारी उपलब्ध हुई. रिपोर्ट में बताया गया है कि आप के 132 में से 27 यानी 21 फीसदी पार्षदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 104 में से 12 (करीब 12 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट में कहा गया है तीन निर्दलियों में से दो ने और कांग्रेस के नौ में से एक ने पार्षद अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, आप के 12, भाजपा के छह और एक निर्दलीय पार्षद ने अपने खिलाफ संगीन मामले दर्ज होने की घोषणा अपने-अपने हलफनामों में की है.

पिछली बार 10 प्रतिशत पार्षदों पर दर्ज था केस

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 में तत्कालीन उत्तर, पूर्वी और दक्षिणी नगर निगमों के 266 पार्षदों में से 10 फीसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज थे और पांच प्रतिशत के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे. तब 270 वार्ड होते थे, लेकिन आंकड़े 266 के ही उपलब्ध थे. इस साल तीनों निगमों को मिलाकर एक कर दिया गया.

AAP ने जीती 134 सीटें

बता दें कि 15 साल से दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की सत्ता थी. इस बार आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को एमसीडी की सत्ता से बेदखल कर दिया. एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्द की है. कांग्रेस के खाते में नौ तो वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें गई हैं.