Source: 
पंजाब केसरी
https://punjabkesari.com/delhi-ncr/criminal-cases-registered-against-more-than-100-candidates-in-mcd-elections/
Author: 
Anuj Kumar Yadav
Date: 
27.11.2022
City: 
New Delhi

दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं। चार दिसंबर को मतदान होने है। इस बार एमसीडी चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। बता दें इनमें से कई उम्मीदवार के आपराधिक मामले दर्ज है। आम आदमी पार्टी की बात करें तो इस साल दिल्ली नगर निगम चुनावों में आपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे ज्यादा 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। जबकि BJP के ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 27 है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। कि आप ने 250 उम्मीदवारों को चुनाव में खड़ा किया है।जिनमें से 248  शपथपत्रों का एडीआर की ओर से विश्लेषण किया गया। उनमें से 45 उम्मीदवारों के खिलाफ का आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं बीजेपी ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है। जिनमें 27 उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह कांग्रेस ने ऐसे 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

एमसीडी चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में
इस साल चार दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव में 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं।एडीआर और दिल्ली इलेक्शन वॉच द्वारा 1349 उम्मीदवारों में से 1336 उम्मीदवारों केशपथ पत्रों का विश्लेषण किया गया। जिसमें इस साल चुनाव लड़ने वाले कम से कम 139 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। छह फीसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल एक उम्मीदवार ने हलफनामे में अपने खिलाफ हत्या आईपीसी की धारा-302 से संबंधित मामले घोषित किए हैं। एडीआर ने कहा कि छह उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास आईपीसी की धारा-302  से संबंधित मामले घोषित किए हैं।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method