Source: 
News 18
Author: 
Date: 
15.04.2022
City: 
Patna

Bihar MLC News: बिहार में हाल में ही 24 विधानपार्षद निर्वाचित हुए हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स और बिहार इलेक्‍शन वॉच ने इन पार्षदों की संपत्ति और आपराधिक रिकॉर्ड को लेकर रिपोर्ट पेश की है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एक विधानपार्षद पर जहां हत्‍या का मामला दर्ज है, वहीं 4 अन्‍य MLC पर हत्‍या के प्रयास जैसा गंभीर आरोप है.

बिहार विधानपरिषद के लिए हाल में ही स्थानीय प्राधिकार के कोटे से 24 MLC निर्वाचित हुए हैं. नवनिर्वाचित सभी 24 विधानपार्षदों द्वारा घोषित शपथपत्रों का विश्लेषण रिपोर्ट जारी कर दिया गया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी ADR और बिहार इलेक्शन वॉच ने नवनिर्वाचित विधानपार्षदों की रिपोर्ट जारी की है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 राजनीतिक दलों के चुनाव चिह्न पर जीत कर सदन पहुंचे 20 विधानपार्षदों की तुलना में 4 निर्दलीय MLC की संपत्ति कहीं ज्‍यादा है. रिपोर्ट की मानें तो निर्दलीय विधानपार्षदों की औसतन संपत्ति 283 करोड़ रुपए है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के 7 विधानपार्षदों की औसत संपत्ति 50 करोड़ रुपये है. RJD के 6 सदस्यों की औसत संपत्ति 23 करोड़ तो जदयू के 5 सदस्यों की औसत संपत्ति ₹27 करोड़ से अधिक है. नवनिर्वाचित सभी विधानपार्षदों की औसत संपत्ति तकरीबन ₹75.63 करोड़ है.

विधानपार्षदों के शपथपत्रों की समीक्षा के दौरान ADR के अध्ययन से यह बात सामने आई है कि 24 विधानपार्षदों में 15 ने खुद पर अपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है. 11 विधानपार्षदों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इन मामलों में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, रिश्वतखोरी जैसे अपराध शामिल हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक विधानपार्षद ने अपने ऊपर हत्या का मामला दर्ज होने की भी घोषणा की है. वहीं, 4 अन्‍य विधानपार्षदों पर हत्या के प्रयास से जुड़े मामले दर्ज हैं.

दलगत स्थिति
राजनीतिक दलों के लिहाज से बात करें तो BJP के 7 में से 4, RJD के 6 में से 5, JDU के 5 में से 3 विधानपार्षदों ने खुद के ऊपर अपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है. शैक्षणिक योग्यता को देखा जाए तो 9 एमएलसी ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 12वीं घोषित की है. 14 सदस्यों ने खुद की शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा बताई है. एक विधानपार्षद ने अपनी शैक्षणिक योग्यता सिर्फ साक्षर बताया है. आयु के लिहाज से देखा जाए तो 24 में 9 सदस्यों की औसत आयु 31 से 50 वर्ष है, जबकि 15 सदस्यों ने अपनी आयु 51 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है.

दलवार औसत संपत्ति

BJP के 7 सदस्यों की औसत संपत्ति: ₹49.86 करोड़

JDU के 5 सदस्यों की औसत संपत्ति: ₹26.80 करोड़

RJD के 6 सदस्यों की औसत संपत्ति: ₹23.50 करोड़

4 निर्दलीय सदस्यों की औसत संपत्ति: ₹282.88 करोड़

आपराधिक पृष्ठभूमि
24 MLC में से 15 पर आपराधिक मामले: 63%

24 सदस्यों में 11 पर गंभीर आपराधिक मामले: 46%

हत्या का मामला: 1 सदस्‍य

हत्या के प्रयास का मामला: 4 सदस्य

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method