Skip to main content
Source
IBC24
https://www.ibc24.in/madhya-pradesh/criminal-cases-are-registered-against-94-mlas-in-mp-shocking-report-of-adr-before-elections-1647993.html
Date
City
Bhopal

Criminal cases are registered against 94 MLAs in MP: राजनीति में शुचिता के दावे करने वाले दलों की पोल एडीआर ने अपनी रिपोर्ट के जरिए खोली है।

Criminal cases are registered against 94 MLAs in MP : भोपाल। राजनीति में शुचिता के दावे करने वाले दलों की पोल ADR ने अपनी रिपोर्ट के जरिए खोली है। एडीआर ने देशभर के 4 हजार विधायकों के आपराधिक बैकग्राउंड,संपत्ती और साक्षरता का विश्लेषण किया है। मध्यप्रदेश के लिहाज से एडीआर की रिपोर्ट में जिक्र है कि एमपी के 41 फीसदी माननीय दागी हैं। 21 फीसदी माननीय तो ऐसे भी हैं जिन पर गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।  मध्यप्रदेश में 4 महीने बाद चुनाव होने हैं। एक बार फिर माननीयों के चरित्र पर सवाल खड़े हो रहे हैं। एडीआर की रिपोर्ट बता रही है कि मध्यप्रदेश के 41 फीसदी माननीयों यानि 230 विधायकों में से 94 विधायकों पर क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड हैं। जबकि 21 फीसदी ऐसे भी माननीय हैं जिन पर गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

Criminal cases are registered against 94 MLAs in MP : दरअसल, एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के मुताबिक एक विधायक के विरुद्ध हत्या और 6 के विरुद्ध हत्या के प्रयास के मामले हैं। इनमें मुलताई से कांग्रेस विधायक सुखदेव पांसे के विरुद्ध दो, रामपुर बघेलान से भाजपा विधायक विक्रम सिंह के विरुद्ध एक, नरसिंहपुर से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के विरुद्ध तीन, हरदा से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री कमल पटेल के विरुद्ध दो, तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार के विरुद्ध चार, भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के विरुद्ध एक और सुमावली से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के विरुद्ध 11 केस रजिस्टर्ड हैं। अपराधों के इन आंकड़ों का खुद माननीयों ने चुनावों के वक्त चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में जिक्र किया है।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक अरबपति विधायकों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश देश में चौथे स्थान पर है। एमपी में 6 विधायकों की संपत्ति सौ करोड़ के पार है। एमपी के टॉप 10 रहीस विधायकों की बात करें तो सबसे पहले संजय सत्येंद्र पाठक, भाजपा, विजय राघौगढ़ – 226,17,6691, चेतन कश्यप — भाजपा — रतलाम सिटी — 204.63 करोड़ , संजय शुक्ला — कांग्रेस — इंदौर-एक — 139,93,84,037, संजय शर्मा — कांग्रेस — तेंदूखेड़ा — 130,97,13,260, निलय विनोद डागा — कांग्रेस — बैतूल — 127,62,89,318, कमल नाथ — कांग्रेस — छिंदवाड़ा — 124,85,96,145, केपी सिंह — कांग्रेस — पिछोर — 73,76,66,873, विशाल जगदीश पटेल — कांग्र्रेस — देपालपुर — 69,16,36,824, सुदेश राय — भाजपा — सीहोर — 67,51,29,525, दिव्यराज सिंह — भाजपा — सिरमौर — 62,28,37,571, विश्वास सारंग,कैबिनेट मंत्री मप्र। एडीआर ने न सिर्फ दागी और मालदार विधायकों का विश्लेषण किया है बल्कि एडीआर ने विधायकों की साक्षरता को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है। मध्यप्रदेश में पांचवीं से कम पढ़े-लिखे 6…12वीं तक 66 और स्नातक कर चुके 94 विधायक हैं जबकि पोस्ट ग्रेजुएट विधायकों की संख्या 64 है।