Skip to main content
Date

एडीआर की रिपोर्ट से पता चला है कि बीजेपी के 109 विधायकों में से 71 ऐसे हैं जो आधे से कम वोटों से जीते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के 114 विधायकों में 69 सदस्य 50 परसेंट से कम वोट पाकर जीते हैं।

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों में से 147 विधायक ऐसे हैं, जो अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों से आधे यानी 50 परसेंट से भी कम वोट पाकर जीते हैं। यह खुलासा सोमवार को एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) द्वारा जारी रिपोर्ट से हुआ है। 

एडीआर की रिपोर्ट में बताया गया है कि एमपी के 230 विधायकों में मात्र 83 विधायक ही ऐसे हैं जिनको 50 परसेंट से अधिक वोट मिला है। वहीं 147 विधायक ऐसे हैं जिनको आधे से भी कम वोट मिला है। बीजेपी के 109 विधायकों में से 71 ऐसे हैं जो आधे से कम वोटों से जीते हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के 114 विधायकों में 69 सदस्य 50 परसेंट से कम वोट पाकर जीते हैं। 

एमपी की विधानसभा में 230 सदस्य हैं। इनमें कांग्रेस के 114, बीजेपी के 109, बीएसपी के दो, एसपी का एक और निर्दलीय चार सदस्य हैं। एसपी, बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवार 50 परसेंट से कम वोट पाकर जीते हैं। 10 विधायक ऐसे हैं जो 1000 वोटों से कम के अंतर से जीते हैं। वहीं 5 विधायक ऐसे हैं जो 30 प्रतिशत से अधिक वोटों के अंतर से जीते। निर्वाचित विधायकों में 21 सदस्य महिलाएं हैं। 


abc