Source: 
Author: 
Date: 
10.04.2019
City: 

मल्टीमीडिया डेस्क। Lok Sabha Elections 2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ में तो बस्तर सीट पर चुनाव करवाने के लिए चुनावी दल रवाना भी हो चुका है। कुल मिलाकर 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बीच, गैर सरकारी संगठन ADR यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने सभी प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए हलफनामों का अध्ययन किया है। एडीआर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, पहले चरण में 401 करोड़पति उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार उतारे हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा है। खास बात यह भी है कि सबसे धनी और सबसे गरीब उम्मीदवार का एक ही सीट पर आमने-सामने मुकाबला हो रहा है। पढ़िए इसी सीट के बारे में -

तेलंगाना की चेवेला लोकसभा सीट हो रहा ऐसा मुकाबला

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना की चेवेला लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी को टिकट दिया है। रेड्डी ने अपनी सम्पत्ति 895 करोड़ से ज्यादा बताई है। इसी सीट पर नल्ला प्रेम कुमार प्रेम जनता दल के टिकट से मैदान में हैं। प्रेम कुमार ने चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास सम्पत्ति के नाम पर कुल 500 रुपए हैं।

रेड्डी ने अपने हलफनामे में बताया है कि 895 करोड़ में से 223.59 करोड़ रुपए तो कैश और बैंक खातों के रूप में है। उनकी पत्नी के. संगीता रेड्डी के नाम पर भी 612.96 करोड़ रुपए की सम्पत्ति है।


ये प्रत्याशी भी चर्चा में

पहले चरण के जिन उम्मीदवारों की सबदूर चर्चा हो रही है, उनमें आंध्रप्रदेश की विजयवाड़ा सीट से वाईएसआरसीपी प्रत्याशी प्रसाद वीरा पोटलुरी भी शामिल है। इन्होंने अपनी संपत्ति 347 करोड़ रुपए बताई है। वहीं आंध्रप्रदेश की ही नरसापुरम लोकसीट के वाईएसआरसीपी उम्मीदवार हैं केआर रामा कृष्ण राजू, जिन्होंने अपनी संपत्ति 325 करोड़ से ज्यादा बताई है। इस तरह ये दोनों प्रत्याशी अपनी सम्पत्ति के कारण चर्चा में हैं।


सबसे गरीब प्रत्याशियों में नल्ला प्रेम कुमार के अलावा राजेंद्र केंडुरका और अलाकुंटा राजन्ना भी शामिल हैं। राजेंद्र केंडुरका ओडिशा की कोरापुट लोकसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के उम्मीदवार हैं। उनके पास महज 565 रुपये हैं। वहीं अलाकुंटा राजन्ना तेलंगाना में निजामाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में हैं। इनके पास भी कोई संपत्ति नहीं, सिर्फ 1000 रुपये हैं।


© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method