Skip to main content
Source
Navbharat Times
Date
City
Chandigarh

पंजाब असेंबली की 117 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 20 फरवरी को वोटिंग (Punjab Chunav news) होनी है। ऐसे में इन चुनाव में किस्मत आजमा रहे लगभग दो तिहाई विधायकों की संपत्ति में पिछले पांच सालों में दो से लेकर लगभग तीन हजार फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। वहीं चुनावी मैदान में दम भर रहे लगभग एक चौथाई मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति में कमी भी आई है। इनमें पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) भी शामिल हैं। यह रोचक जानकारी सामने आई है असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और पंजाब इलेक्शन वॉच के किए गए एक तुलनात्मक अध्ययन में।

202 करोड़ की संपत्ति के साथ सुखबीर बादल सबसे अमीर उम्मीदवार
संस्था ने पिछले चुनाव और मौजूदा चुनाव में चुनाव लड़ रहे तमाम विधायकों की ओर से घोषित अपनी संपत्ति और आय के ब्यौरे आधार पर यह तुलनात्मक अध्ययन किया। संस्था की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इन चुनाव में सबसे ज्यादा अमीर उम्मीदवार अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal net worth) हैं, जिनकी कुल घोषित संपत्ति 202 करोड़ रुपये है।

दो से 3 हजार फीसदी तक बढ़ी विधायकों की संपत्ति
संस्था की स्टडी में सामने आया कि इस बार किस्मत आजमा रहे लगभग दो तिहाई से ज्यादा विधायकों की संपत्ति पिछली बार की तुलना में बढ़ोतरी देखी गई। इस बार मुकाबले में 101 विधायकों में 78 विधायकों की संपत्ति दो से लेकर तीन हजार (2,954) फीसदी तक बढ़ी है। दूसरी ओर लगभग बीस फीसदी से ज्यादा विधायक ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति में पिछली बार की तुलना में दो फीसदी से लेकर 74 फीसदी की कमी देखी गई। इनमें सीएम चन्नी से लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके प्रतिद्वंद्वी और अकाली दल के विक्रमजीत सिंह मजीठिया भी शामिल हैं।

विधायकों की औसत संपत्ति भी पिछली बार से ज्यादा हुई
गौरतलब है कि 2017 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों की ओरसे फिर से चुनाव लड़ रहे इन 101 विधायकों की औसत संपत्ति 13.34 करोड़ रुपये थी। वहीं इस बार फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.10 करोड़ रुपये है।

ये हैं पंजाब के 5 सबसे अमीर उम्मीदवार
अगर पांच सबसे अमीर विधायकों की बात की जाए तो जलालाबाद से चुनाव मैदान में उतरे सुखबीर सिंह बादल ने अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी यानी 2017 के 102 करोड़ रुपये से 2022 में 202 करोड़ रुपये होने की घोषणा की है। उनके चचेरे भाई और बठिंडा शहरी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल की संपत्ति 2017 में 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 72 करोड़ रुपये हो गई है। सुनाम से चुनाव लड़ रहे आप के अमन अरोड़ा की संपत्ति 29 करोड़ रुपये बढ़ी है। 2017 में की संपत्ति 65 करोड़ रुपये थी, जो 2022 में बढ़कर 95 करोड़ रुपये हो गई है। दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की संपत्ति इस बार 2017 में 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपये हो गई।

सिद्धू, चन्नी और मजीठिया की संपत्ति का लेखा-जोखा
वहीं पिछली बार की तुलना में चन्नी की संपत्ति में लगभग 35 फीसदी की कमी आई, जहां पिछली बार उनकी संपत्ति 14 करोड़ थी, जो अब घटकर 9 करोड़ रह गई। वहीं सिद्धू की संपत्ति तीन फीसदी कम होकर 45 करोड़ से 44 फीसदी रह गई। जबकि अमृतसर ईस्ट में उन्हें चुनौती रहे मजीठिया की संपत्ति में 52 फीसदी की कमी आई। पिछली बार की तुलना में उनकी संपत्ति 25 करोड़ से घटकर 12 करोड़ रह गई।

सबसे ज्यादा अकालियों की बढ़ी संपत्ति

अगर पार्टी के हिसाब से कुल संपत्ति बढ़ने की बात की जाए तो तीन प्रमुख दलों में जहां कांग्रेस उम्मीदवारों की संपत्ति में तकरीबन 1.5 फीसदी, आप में लगभग 3.2 फीसदी तो अकाली दल के उम्मीदवारों की कुल संपत्ति में लगभग 8.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।