Skip to main content
Source
Navbharattimes
Date

केंद्र में सत्ताधारी दल बीजेपी सभी पॉलिटिकल पार्टियों में सबसे अमीर पार्टी है। यह दावा एडीआर यानी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट में किया गया है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में सबसे पुराना राजनीतिक दल यानी कांग्रेस काफी पीछे है जो कभी पहले स्थान पर हुआ करता था।

एक ऐसा दौर भी था जब बीजेपी और कांग्रेस की संपत्ति लगभग आसपास थी। लेकिन आज बीजेपी पहले स्थान पर है और कांग्रेस पिछड़ती जा रही है। एडीआर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-2020 के दौरान 7 राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति 6,988.57 करोड़ रुपए और 44 क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की कुल संपत्ति 2,129.38 करोड़ रुपए दर्ज की गई।

बीजेपी के पास कितनी संपत्ति?
एटीआर की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बीजेपी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति दिखाई गई है। बीजेपी ने 4,847.78 करोड़ रुपये संपत्ति की घोषणा की है, जो कि राट्रीय दलों की कुल संपत्ति का 69.37 प्रतिशत है। बीजेपी ने साल 2018-19 में 2,904.18 करोड़ की संपत्ति और साल 2019-20 के बीच अपनी संपत्ति में 67 प्रतिशत की वृद्धि की है। वहीं कांग्रेस ने इसी अवधि में अपनी संपत्ति को 928.84 करोड़ से 588.16 करोड़ रुपये तक गिरते हुए देखा है।

अन्य पार्टियां किस नंबर पर?
बीजेपी के बाद बहुजन समाज पार्टी का स्थान है, जिसने 698.33 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। बीएसपी के पास कुल संपत्ति का 9.99 फीसदी हिस्सा है। तीसरे नंबर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस है जिसके पास 588.16 करोड़ रुपये की संपत्ति है जो कि राष्ट्रीय दलों की कुल संपत्ति का सिर्फ 8.42 फीसदी हिस्सा है।