Source: 
News18 Hindi
Author: 
Date: 
08.02.2022
City: 
Dehradun

उत्तराखंड में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में आप कितना जानते हैं? एक नयी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में जितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, उनमें से 17% के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. यह आंकड़ा पिछली बार यानी 2017 के चुनाव के आंकड़े से ज़्यादा है. इसी तरह, उत्तराखंड में इस बार चुनाव लड़ने वाले कुल 632 उम्मीदवारों में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी पिछली बार की तुलना में 9% ज़्यादा हो गई है. इन करोड़पतियों में एक भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल हैं. अपने उम्मीदवारों के बारे में चौंकाने वाले फैक्ट्स विस्तार से देखिए.

उत्तराखंड के चुनाव पर नज़र रखने वाली संस्था असोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर ने कुल 626 उम्मीदवारों द्वारा दिए गए ब्योरों का विश्लेषण करने के बाद एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कई खुलासे हुए हैं. एक और अहम डेटा यह है कि उत्तराखंड में इस बार चुनाव मैदान में महिलाओं की संख्या में मामूली इज़ाफ़ा हुआ है. ​2017 में जहां कुल 56 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था, इस बार 62 महिलाएं लड़ रही हैं. लेकिन बड़ा खुलासा यही है कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को राज्य में तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने बड़ी संख्या में टिकट दिए हैं.

क्या है उम्मीदवारों के क्रिमिनल केस का डेटा?
एडीआर ने जिन 626 उम्मीदवारों के डेटा का विश्लेषण किया है, उनमें से 107 ने खुद पर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है. 2017 में 637 में से 91 उम्मीदवार ऐसे थे, जबकि इस बार 107 यानी 17% ऐसे चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं. यह आंकड़ा पिछली बार के मुकाबले 3% ज़्यादा है. इनमें से भी 61 यानी 10% उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर आपराधिक मुकदमे हैं, जबकि 2017 में यह आंकड़ा 8% था.

किस पार्टी ने दिए कितने ऐसे टिकट?
कांग्रेस के 70 उम्मीदवारों में से 23 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक केस का ब्योरा दिया है, जबकि भाजपा के 70 में से 13 और आम आदमी पार्टी के 69 में 15 उम्मीदवारों ने ये डिटेल्स दिए हैं. इसी तरह, बसपा के 54 प्रत्याशियों में से कम से कम 10 और यूकेडी के 42 उम्मीदवारों में 7 के खिलाफ क्रिमिनल केस चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के 11, भाजपा के 8 और आप के 9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर मुकदमों की बात सामने आई है.

कितने अमीर हैं आपके उम्मीदवार?
एडीआर की इस रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति 2.71 करोड़ रुपये पाई गई. कहा जा सकता है कि राज्य में अमीर ही चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार यह औसत 1.57 करोड़ रुपये था. कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के मामले में यह औसत 6.5 करोड़ रुपये प्रति प्रत्याशी से ज़्यादा है, तो आप, बसपा और यूकेडी के मामले में यह आंकड़ा 2 करोड़ रुपये प्रति उम्मीदवार से ज़्यादा है. टॉप 3 अमीर कैंडिडेट ये हैं :

कांग्रेस के उम्मीदवार अंतरिक्ष सैनी – 123 करोड़
भाजपा के सतपाल महाराज – 87 करोड़
उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन काला – 82 करोड़ की संपत्ति

शिक्षा और उम्र के आंकड़े भी रोचक
ब्योरे के मुताबिक कुल 244 उम्मीदवार 5वीं से 12वीं के बीच ही शिक्षित हैं जबकि 344 उम्मीदवार ग्रैजुएट या उससे ज़्यादा पढ़े हैं. 26 उम्मीदवार सिर्फ साक्षर हैं जबकि 3 निरक्षर भी हैं. उम्र के अनुसार समझा जाए तो उत्तराखंड में 167 उम्मीदवार 25 से 40 की उम्र के बीच हैं, 101 61 से 80 की उम्र के बीच और और सबसे ज़्यादा 356 उम्मीदवार 41 से 60 की उम्र के हैं. दो उम्मीदवार 80 साल से ज़्यादा उम्र के भी हैं.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method