Source: 
Author: 
Date: 
25.12.2014
City: 
New Delhi

नई दिल्ली 

राजनीतिक पार्टियों को फंड कौन देता है? तो इसका जवाब है कॉर्पोरेट्स। असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक ऐनालिसिस के मुताबिक राजनीतिक पार्टियों को 90 फीसदी फंड्स कॉर्पोरेट्स या बिजनस हाउसेज द्वारा दिया जाता है। पार्टियों को दान दिए गए चंदे में से करीब आधा पैसा दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात से आया।, जिनमें सबसे ज्यादा फंड देने के मामले में दिल्ली टॉप पर है। 

यह बात पार्टियों द्वारा इलेक्शन कमिशन को दी गई चंदे की जानकारी से सामने आई है। बीजेपी को अभी भी फाइनैंशनल इयर 2013-14 में अपने दानकर्ताओं की जानकारी इलेक्शन कमिशन को देना बाकी है जबकि तीन अन्य नैशनल पार्टियों कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई को फाइनैंशनल इयर 2013-14 में पिछले फाइनैंशनल इयर (2012-13) के मुकाबले 517 फीसदी ज्यादा फंड्स मिले। 

नैशनल पार्टियों को 881 चंदों से कुल76.93 करोड़ रुपये का चंदा मिला। कांग्रेस को मिले चंदे में इस साल 408 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उसे पिछले फाइनैंशनल इयर (2012-13) के 11.72 करोड़ रुपये के चंदे के मुकाबले इस फाइनैंशनल इयर में (2013-14) 59.58 करोड़ रुपये का चंदा मिला। बीजेपी द्वारा पिछले फाइनैंशनल इयर2012-13 में घोषित की गई चंदे की राशि इस फाइनैंशनल इयर में कांग्रेस, एनसीपी, सीपीआई और सीपीएम तीनों को मिले कुल चंदे से ज्यादा है। 

एडीआर के फाउंडर ट्रस्टी प्रफेसर जगदीप छोकरा ने कहा, '90 फीसदी फंड्स का कॉर्पोरेट्स से आना राजनीतिक पार्टियों पर कॉर्पोरेट्स सेक्टर के बढ़ते दबदबे को दिखाता है, जोकि चिंता की बात है। सत्ताधारी पार्टी द्वारा अपने फंड्स की जानकारी न देना अच्छा लक्षण नहीं है। जो संवैधानिक संस्थाओं के प्रति सम्मान में कमी को दिखाता है जो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।' 

इस वित्त वर्ष में दिल्ली के कॉर्पोरेट्स और इंडिविजुअल्स द्वारा नैशनल पार्टियों को 45.49 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया। इसके बाद महाराष्ट्र से 18.12 करोड़ और गुजरात से 3.01 करोड़ रुपये का चंदा दिया गया। 

कांग्रेस को मिले कुल चंदे में से ज्यादातर चंदा दिल्ली से मिलाष दिल्ली से कांग्रेस को 39.05 करोड़ रुपये का चंदा मिला। वहीं सीपीआई को दिल्ली से 54.6 लाख और सीपीएम को 1.88 करोड़ रुपये का चंदा मिला। एनसीपी को ज्यादातर चंदा महाराष्ट्र से मिला। उसे यहां से 8.02 करोड़ रुपये का चंदा मिला।

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method