Skip to main content
Date
City
New Delhi

चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म आज कहा कि दिल्ली में सात फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे 673 प्रत्याशियों में 230 करोड़पति हैं और सबसे अधिक ऐसे उम्मीदवारों को कांग्रेस ने खड़ा किया है। एडीआर के संस्थापक सदस्य जगदीप छोकर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, चुनाव मैदान में 230 उम्मीदवार करोड़पति हैं। वर्ष 2013 और 2008 के विधानसभा चुनाव में क्रमश: 265 और 180 करोड़पति मैदान में थे। एडीआर ने प्रत्याशियों के हलफनामों के विश्लेषण के आधार पर कहा कि 62 उम्मीदवारों ने 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राजौरी गार्डन से शिरोमणि अकाली दल :शिअद:के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनजिंदर सिंह सिरसा 239 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के साथ चुनाव मैदान में सबसे अधिक धनी प्रत्याशी हैं। आर के पुरम से चुनाव लड़ रहीं आम आदमी पार्टी :आप: की प्रमिला टोकस दूसरे नंबर पर और बिजवासन विधानसभा सीट से मैदान में उतरे भाजपा के सतप्रकाश राणा तीसरे नंबर पर हैं। उनके पास क्रमश: 87 करोड़ रुपए और 78 करोड़ रुपए की संपत्ति है।


abc