नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनावों भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है। इनकी संख्या 27 है जबकि दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी है और उसके 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। यहां 7 फरवरी को वोटिंग होगी। इस बार दिल्ली के चुनावी दंगल में 70 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं।
यह जानकारी दिल्ली इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने शुक्रवार को दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक 27 बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक केस हैं, जिनमें से 17 का नाम गंभीर आपराधिक मामलों में शामिल है। बीजेपी के बाद दूसरा नंबर आम आदमी पार्टी (आप) का आता है। आप के 23 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें से 11 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
दिल्ली में चुनाव में भाग लेने वाले कुल 673 उम्मीदवारों में से 114 उम्मीदवारों (17 फीसदी) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन 114 उम्मीदवारों में से 74 ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज होने की बात स्वीकारी।