Skip to main content
Date
City
New Delhi

पटना (मुकुंद सिंह)। बिहार विधानसभा मे चुनाव लड़ रहे 160 विधायकों की औसत संपत्ति में 199 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे विधायकों की पिछले पांच सालों में औसत संपत्ति 86.41 लाख से बढ़कर 2.57 करोड़ हो गई है।
बिहार के चुनावी अखाड़े में बदले की राजनीति: JDU ने जारी किया मोदी-आसाराम का वीडियो

आपको बताते चले कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले पांच सालों उन विधायकों की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई जो इस बार भी जनता से वोट मांग रहे हैं।

कौन-कौन विधायक की संपत्ति मे हुई है बढोत्तरी

  • खगड़िया से जदयू की संपत्ति में 2010 के मुकाबले 2015 में 2103 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
  • पूनम देवी ने 2010 में एक करोड़ 87 लाख की संपत्ति घोषित की थी लेकिन इस बार उन्होंने 41 करोड़ 34 लाख की संपत्ति घोषित की है।
  • नवादा के गोविंदपुर विधानसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार पूर्णिमा यादव की संपत्ति में 480 फीसदी का इजाफा हुआ है।
  • पूर्णिमा यादव 2010 में जदयू से चुनाव जीती थीं. पूर्णिाम की 2010 में संपत्ति 2 करोड़ थी जो बढ़कर 16 करोड़ 14 लाख हो गई।
  • लखीसराय के बीजेपी के उम्मीदवार 4 करोड़ से बढ़कर 15 करोड़ हो गई।
  • दरभंगा से राजद के उम्मीदवार की संपत्ति 2 करोड़ से बढ़कर 12 करोड़ हो गई।
  • रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में इनकी सपंत्ति में 354 फीसदी का इजाफा हुआ है।
  • अवनीश कुमार 2010 में चिरैया से बीजेपी की सीट पर विधायक बने लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी से मैदान में हैं।
  • अवनीश कुमार सिंह की संपत्ति पिछले पांच सालों में एक करोड़ से बढ़कर 8 करोड़ हो गई।
  • अवनीश की संपत्ति में 553 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।