Skip to main content
Date
City
Patna

पटना. खबर है की बिहार में MLA की प्रॉपर्टी के मामले में बिहार इलेक्शन वॉच व ADR 'एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' की रिपोर्ट यह बयां कर रही है की सत्ता व प्रॉपर्टी का रिश्ता होता है. इन दोनों की रिपोर्ट में इस बात का  खुलासा हुआ है की 160 विधायक जो की 2010 में अपना चुनाव जीते थे व इस बार भी चुनावो में हाथ आजमा रहे है. रिपोर्ट में कहा गया है की सबसे अधिक प्रॉपर्टी बढ़ी है जदयू के 52 विधायकों की, इन जदयू MLA की प्रॉपर्टी तकरीबन 314% बढ़ी है. इसी प्रकार से रिपोर्ट में कहा गया है की दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के 66 MLA व राजद के 12 विधायक हैं. इनकी प्रॉपर्टी में 76% तक बढ़ी है. जनता दल यु के MLA की संपत्ति बढ़ने का एक प्रमुख कारण यह रहा है की बिहार में पूर्व में उनकी पार्टी की सरकार रही है. तथा भारतीय जनता पार्टी के विधायको की संपत्ति इसलिए दूसरे क्रम में रही है क्योंकि जनता दल यु से मित्रता खत्म होने के बाद वे विपक्ष के विधायक हो गए थे. इन रिपोर्टो में खुलासा हुआ है की चार वर्षो में इन नेताओ की संपत्तियों में ढाई गुना तक बढ़ोतरी हुई है. 


abc