Date
City
New Delhi
नई दिल्ली। पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में देश के प्रमुख राजनीतिक दलों को मिले चंदे में लगभग 517 फीसदी की बढ़त हुई है। कांग्रेस, एनसीपी और सीपीआई को इस दौरान मिले चंदे में लगभग 62.69 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। हालांकि इन आंकड़े में देश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शामिल नहीं है क्योंकि बीजेपी ने अभी तक चुनाव आयोग को चंदे की डीटेल्स उपलब्ध नहीं कराई है। चुनाव आयोग को दी गई सूचनाओं के मुताबिक देश के बड़े राजनीतिक दलों को 2013-14 में मिले कुल चंदे का 90 फीसदी चंदा देश के कॉरपोरेट और बिजनेस घरनों से मिला है।
वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीएम) को महज 2.097 करोड़ रुपए चंदे में मिला है, जबकि पार्टी को एक साल पहले 3.81 करोड़ रुपए मिले थे। लिहाजा इस साल सीपीएम को मिला 45 फीसदी कम चंदा मिला है। वहीं कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने इस दौरान 3.81 करोड़ रुपए का चंदा दिया है वहीं सीपीएम के सदस्यों ने 1.82 करोड़ रुपए का चंदा दिया है।
31 अक्टूबर 2014 तक देना था ब्यौरा
राजनीतिक दलों को इस साल 31 अक्टूबर तक पिछले वित्त वर्ष में मिले चंदे का पूरा ब्यौरा चुनाव आयोग को देना था। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने चुनाव आयोग को 13 सितंबर को सूचना दे दी थी कि उसे इस दौरान 20,000 रुपए से ज्यादा का चंदा किसी से नहीं मिला है। एनसीपी ने 17 सितंबर को अपनी सूचना दे दी थी। सीपीआई ने 23 सितंबर और कांग्रेस और सीपीएम ने 30 सितंबर को आयोग को अपनी-अपनी सूचना दे दी थी। गौरतलब है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने अभी तक इस आशय चुनाव आयोग को कोई सूचना मुहैया नहीं कराई है।