Skip to main content
Source
IBN Khabar
http://khabar.ibnlive.in.com/news/117729/17/
Date
City
New Delhi
नई दिल्ली। आईबीएन7 और एडीआर यानी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अलग-अलग सांसदों का सर्वे कर उनका रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। इस सर्वे के आधार पर आईबीएन7 ने सांसदों को 10 अंकों के पैमाने पर कई तरह की कसौटियों पर कसा है। मसलन, सांसद का कामकाज, उसके संसदीय क्षेत्र की आर्थिक-सामाजिक स्थिति और संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की राय। ऐसी तमाम कसौटियों पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी के काम को उनके क्षेत्र पीलीभीत की जनता कितना अच्छा या खराब मानती है।

वरुण गांधी का रिपोर्ट कार्ड- 34 साल के वरुण गांधी पीलीभीत से बीजेपी सांसद हैं। इंदिरा गांधी के पोते और मेनका गांधी-संजय गांधी की इकलौती संतान वरुण लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स से स्नातक हैं। वरुण 2004 में औपचारिक रूप से बीजेपी के सदस्य बने। 2009 में वरुण पीलीभीत से लोकसभा चुनाव के लिए खड़े हुए, उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी को ढाई लाख से भी ज्यादा वोट से मात दी।

वरुण गांधी को सांसद तक पहुंच के मामले में पीलीभीत ने 10 के मुकाबले 5.70 अंक दिए तो रोजगार के मामले में 6.68 अंक दिए हैं। अस्पताल और हेल्थ सेंटर के मोर्चे पर 6.28 अंक दिए तो कानून व्यवस्था के मामले में 6.32 अंक। सार्वजनिक परिवहन के मामले में वरुण को 6.25 अंक मिले तो सड़कों की कसौटी पर 6.24 अंक। स्कूल की कसौटी पर वरुण को पीलीभीत की जनता ने 6.16 अंक दिए तो पीने के पानी की सुविधा के सवाल पर वरुण को 6.25 अंक मिले। सांसद पर उनके क्षेत्र की जनता को कितना भरोसा है, इस कसौटी पर वरुण को 6.33 अंक मिले तो महिला सुरक्षा के सवाल पर 6.36 अंक इन मुद्दों और कसौटियों पर वरुण को 10 के पैमाने पर 6.24 की फाइनल रेटिंग मिली है। यानी फाइनल रिपोर्ट में रेटिंग प्रतिशत के मामले में वरुण को 60 फीसदी से भी कुछ ज्यादा अंक मिले हैं।