Skip to main content
Date
City
Patna

विधान परिषद चुनाव में खड़े 170 में से 74 उम्मीदवारों के दामन में दाग लगा है. इन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं

विधान परिषद चुनाव में खड़े 170 में से 74 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं जो 44 फीसद के करीब है. बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 170 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है जो बिहार विधान परिषद चुनाव 2015 में स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. 

इसमें भाजपा के 17 में से 10, जेडीयू के 10 में से 7 और आरजेडी के 10 में से 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं. 20 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या के मामले घोषित किये हैं. 

जबकि कुल 70 उम्मीदवार करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 5.28 करोड़ है. इसमें भाजपा के 17 उम्मीदवारों के पास 29.33 करोड़, जेडीयू के 10 उम्मीदवारों के पास 14.27 करोड़ और आरजेडी के 10 उम्मीदवारों के पास 4.99 करोड़ की संपत्ति है. 

32 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 10 लाख से कम घोषित की है. कुल 80 उम्मीदवार स्नातक अथवा इससे अधिक शिक्षित हैं. 89 उम्मीदवार 12वीं पास अथवा इससे कम शिक्षित हैं. 

129 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 50 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 40 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 51 से 70 वर्ष के बीच घोषित की है. एक उम्मीदवार ने अपनी आयु 70 वर्ष से अधिक घोषित की है. वहीं 19 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं.