नई दिल्ली। राजनीतिक दलों ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और दिल्ली के 2008 के विधानसभा चुनावों में 136.88 करोड़ रुपये खर्च किए थे। एसोसिएशन फार डेमोकेट्रिक रिफार्म्स (एडीआर) ने सोमवार को यह कहा। पार्टियों द्वारा निर्वाचन आयोग को जमा खर्च के ब्यौरे का विश्लेषण करने वाली स्वयंसेवी संस्था के अनुसार बीजेपी ने चुनाव के दौरान यात्रा या प्रचार पर कोई खर्च नहीं किया। जबकि कांग्रेस ने 102.56 करोड़ रुपये का खर्च किया।
कांग्रेस एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी थी जिसने खर्च के ब्यौरे दिए। खर्च का ब्योरा देने वाली नेशनल काफ्रेंस एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी थी। राजनीति दलों को चुनाव के खत्म होने के 75 दिनों के भीतर अपने खर्च की रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को देनी होती है। एडीआर के बयान के अनुसार राजनीतिक पार्टियों ने 2008 के चुनाव में कुल 182.12 करोड़ रुपये का कोष एकत्र किया था।