Skip to main content
Source
TV9 Hindi
https://www.tv9hindi.com/state/bihar/according-to-the-adr-report-63-percent-of-the-members-of-the-bihar-legislative-council-have-criminal-cases-registered-90-percent-are-millionaires-au137-1351164.html
Author
TV9 Hindi
Date

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि ADR के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बिहार विधानपरिषद के 90 प्रतिशत सदस्य करोड़पति हैं. वहीं 63 फीसदी सदस्यों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बिहार (Bihar) में भले ही आम जनता की आर्थिक स्थिति दूसरे राज्यों के मुकाबले इतनी बेहतर नहीं है, लेकिन राज्य के 90 फीसदी विधानपरिषद के सदस्य करोड़पति हैं. दरअसल चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानि ADR के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बिहार विधानपरिषद के 90 फीसद सदस्य करोड़पति हैं. वहीं 63 फीसद सदस्यों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बता दें कि विधानपरिषद को उच्च सदन माना जाता है. एडीआर का रिपोर्ट में जो बाते सामने आई हैं वो बेहद चौंकाने वाली है. रिपोर्ट की माने तो बिहार विधानपरिषद के 63% सदस्यों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं इसमें में से 33% पर गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं.

इसी के ही साथ इस सदन के 90% सदस्य करोड़पति हैं. स्थानीय प्राधिकार से चुनकर आए सभी 24 सदस्य इसी ग्रुप में आते हैं. एडीआर के बिहार प्रमुख राजीव कुमार द्वारा यह रिपोर्ट सोमवार को जारी की गई. इसमें 75 सदस्यीय विधानपरिषद के 60 सदस्यों का सर्वेक्षण किया गया. इस रिपोर्ट का आधार प्रत्याशी के रूप में दिए गए शपथ पत्र को बताया गया है.

बीजेपी के सदस्यों पर सबसे ज्यादा अपराधिक केस दर्ज

प्रत्याक्षी चुनाव के समय जो शपथ पत्र दाखिल करते हैं उसी शपथ के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की गई है. रिपोर्ट के हिसाब से 60 में से 38 सदस्य आपराधिक मामले में आरोपी हैं. इन 38 में से 20 के नाम गंभीर अपराध की लिस्ट में दर्ज हैं. 9 सदस्य ऐसे हैं जिन पर हत्या के प्रयास के आरोप हैं और 2 सदस्यों के विरुद्ध हत्या जैसे मुकदमे चल रहे हैं. दो के खिलाफ महिला अत्याचार के आरोप हैं. रिपोर्ट के आकंड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा बीजेपी सदस्यों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं. सर्वे में शामिल बीजेपी के 16 सदस्यों में 11 के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं.

वहीं राजद के 14 में से 10 और जनता दल यूनाइटेड के 18 मे 8 सदस्यों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी के ही साथ कांग्रेस के चार मे तीन और भाकपा के 2 सदस्य भी आरोपी हैं. गंभीर अपराध के मामलों में बीजेपी और राजद के 55 जबकि जदयू के 7 सदस्य आरोपी हैं.

निर्दलीय सदस्य सच्चिदानंद राय हैं 1108 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक

विधानपरिषद के 75 सदस्यों में से सबसे ज्यादा धनी निर्दलीय सदस्य सच्चिदानंद राय हैं. उनकी चल-अचल संपत्ति 1108 करोड़ रुपए है. दूसरे और तीसरे नम्बर पर बीजेपी के राजीव कुमार और अशोक अग्रवाल हैं. बता दें कि 75 सदस्यों की औसत संपत्ति 33.87 करोड़ है.