Skip to main content
Source
News India Live
https://newsindialive.in/sept-partis-ont-recu-rs-%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%A4-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%AA%E0%A4%AF%E0%A5%87/
Date
City
New Delhi

सात राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त चंदे की राशि की जानकारी एडीआर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, सात राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त कुल चंदे का 66 प्रतिशत यानी रु. 2172 करोड़ अज्ञात स्रोतों या चुनावी बांड से दान के माध्यम से प्राप्त हुए थे। इन पार्टियों में बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम) और नेशनल पीपुल्स पार्टी शामिल हैं।  

एडीआर के आंकड़ों के अनुसार, इन सात राष्ट्रीय दलों को वर्ष 2021-22 के दौरान अज्ञात स्रोतों से कुल 2172 करोड़ रुपये का चंदा मिला। जो कुल मिले डोनेशन का 66 फीसदी से ज्यादा है। जिसमें से 1811.94 करोड़ रुपये यानी करीब 83.41 फीसदी इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले। यह जानकारी राजनीतिक दलों द्वारा प्रकाशित वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में दी गई थी, हालांकि अज्ञात स्रोत का खुलासा नहीं किया गया था। मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल को 20 हजार रुपए से ज्यादा का चंदा मिलने पर ही अपनी जानकारी देनी होती है यानी 20 हजार रुपए से कम चंदा देने वालों की जानकारी देना पार्टियों के लिए अनिवार्य नहीं है। . इसके अलावा अगर कोई इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा देता है तो उसकी जानकारी भी देनी होती थी. वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भाजपा को अज्ञात स्रोतों से 1,161 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जो राजनीतिक दलों को मिले कुल चंदे का 53.45 प्रतिशत है. जबकि अज्ञात स्रोतों से टीएमसी को मिले चंदे की राशि 528 करोड़ है. 2004 से 2022 के बीच, राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों को अज्ञात स्रोतों से कुल 17,249.45 करोड़ रुपये का चंदा मिला। 


abc