Richest and Poorest MLA in India: क्या आप जानते हैं मौजूदा समय में देश का सबसे अमीर और गरीब विधायक कौन है? तो इसका जवाब आपको इस खबर से मिल जाएगा. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने गुरुवार को 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,001 मौजूदा विधायकों की संपत्ति का विश्लेषण करते हुए रिपोर्ट जारी की. देश के सबसे अमीर विधायक के पास 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि पश्चिम बंगाल के एक विधायक के पास 2,000 रुपये भी नहीं हैं.
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, मई में राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री बने डीके शिवकुमार के पास 1,413 करोड़ रुपये की संपत्ति है. अगले दो सबसे अमीर विधायक भी कर्नाटक से हैं. सूची में दूसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा हैं, जिनके पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनके बाद कांग्रेस की प्रिया कृष्णा हैं, जिनके पास 1,156 करोड़ रुपये हैं.
‘मैं सबसे अमीर नहीं हूं, लेकिन गरीब भी नहीं हूं’
संपत्ति के बारे में पूछे जाने पर डीके शिवकुमार ने कहा कि वह सबसे अमीर तो नहीं हैं, लेकिन गरीब भी नहीं हैं. ये ऐसी संपत्तियां हैं जिन्हें मैंने लंबी अवधि में अर्जित किया है. मेरा पैसा एक व्यक्ति के नाम पर है और मैंने इसे उसी तरह रखा है. मैं सबसे अमीर नहीं हूं, मैं गरीब भी नहीं हूं.
टॉप 10 अमीर विधायकों में चार कांग्रेस और तीन बीजेपी के
शीर्ष दस सबसे अमीर विधायकों में से चार कांग्रेस से और तीन भाजपा से हैं। अब एडीआर रिपोर्ट पर नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने कहा कि शिवकुमार जैसे लोग बिजनेसमैन हैं. और इसमें ग़लत क्या है? भाजपा विधायकों को भी देखें, खासकर खनन घोटालों के आरोपियों को.
भाजपा से कांग्रेसी बने जनार्दन 23वें सबसे अमीर
सबसे अमीर विधायकों की सूची में 23वें नंबर पर खनन कारोबारी गली जनार्दन रेड्डी हैं. वह पहले बीजेपी में थे. उन्होंने पिछले साल अपनी पार्टी बनाई थी. कथित तौर पर उनकी अधिकांश संपत्ति उनकी पत्नी अरुणा लक्ष्मी के नाम पर है. अरुणा ने कल्याण राज्य प्रगति पक्ष के बैनर तले कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ा था.
20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से
देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में से 12 कर्नाटक से हैं. राज्य में 14 फीसदी विधायक ऐसे हैं जो अरबपति हैं और उनके पास कम से कम 100 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सूची में दूसरे स्थान पर अरुणाचल प्रदेश है. इस राज्य में 59 में से 4 विधायक अरबपति हैं, जो करीब 7 फीसदी है.
बीजेपी विधायक निर्मल कुमार सबसे गरीब विधायक
एडीआर की रिपोर्ट में सबसे गरीब विधायक का भी जिक्र है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी विधायक निर्मल कुमार धारा की कुल घोषित संपत्ति महज 1,700 रुपये है. उनके बाद ओडिशा के निर्दलीय विधायक मकरंद मुदुली हैं, जिनकी संपत्ति 15,000 रुपये है. पंजाब से आम आदमी पार्टी के नरिंदर पाल सिंह सावना की संपत्ति 18,370 रुपये है.