Date
City
New delhi
दरअसल, एडीआर ने ये आंकड़े 2011-12 और 2015-16 में इन दलों की ओर से चुनाव आयोग और इनकम टैक्स को दी गई जानकारी के आधार पर जुटाए हैं। रिपोर्ट की मुताबिक साल 2011-12 और 2015-16 में समाजवादी पार्टी की संपत्ति 198 % बढ़ गई।
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में सपा की कुल संपत्ति 212.86 करोड़ थी। लेकिन साल 2015-16 में उनकी संपत्ति में इजाफा हो गया। यह राशि 634.96 करोड़ हो गई।
इसी तरह से तमिलनाडु की एआईएडीएमके पार्टी की संपत्ति 2011-12 में 88.21 करोड़ रुपये थी। लेकिन 2015-16 में 155 फीसदी बढ़ गई। यह राशि बढ़कर 224.87 करोड़ हो गई।
इसी तरह से तमिलनाडु की एआईएडीएमके पार्टी की संपत्ति 2011-12 में 88.21 करोड़ रुपये थी। लेकिन 2015-16 में 155 फीसदी बढ़ गई। यह राशि बढ़कर 224.87 करोड़ हो गई।
जिन संपत्तियों का विश्लेषण किया गया है उनमें अचल संपत्ति, लोन, एडवांस, एफडीआर, टीडीएस और निवेश और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। साल 2015-16 में सबसे ज्यादा संपत्तियां एफडीआर में आंकी गई हैं। जो कि करीब 1054.8 करोड़ रुपये है।