Skip to main content
Date
  • भारतीय जनता पार्टी भले ही कह रही है कि 72 हजार सालाना गारंटी की बात लोगों के गले नहीं उतरेगी. लेकिन अक्टूबर से दिसंबर के बीच लगभग तीन लाख लोगों पर एडीआर का एक सर्वे कहता है कि रोटी-रोजगार ही चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा. हालांकि ये सर्वे पुलवामा हमले और बालाकोट हमले से पहले का है. लेकिन अगर 3 लाख में से ज्यादातर लोगों ने कहा था कि उनका मुद्दा नौकरी, इलाज और किसानी है.       

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    2 / 13

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 32 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश के 534 लोकसभा क्षेत्र में 2,73,487 मतदाता से बातचीत करके इस तरह का सबसे बड़ा सर्वे करने का दावा किया है. एडीआआर ने पूछा था कि इस चुनाव में जनता के 10 सबसे बड़े सवाल क्या होंगे? 

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    3 / 13

    पहला सवाल- 46.8% जनता पूछेगी हमारे लिए रोजगार कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    4 / 13

    दूसरा सवाल- 34.6% जनता पूछेगी इलाज के अस्पताल कहां हैं?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    5 / 13

    तीसरा सवाल- 30.5 फीसदी जनता पूछेगी हमारे पीने का पानी कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    6 / 13

    चौथा सवाल- 28.3% जनता पूछेगी हमारे गांव की सड़क कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    7 / 13

    पांचवां सवाल- 27.35% जनता पूछेगी हमारे लिए ट्रेन-बस का इंतजाम कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    8 / 13

    छठा सवाल- 26.40% जनता पूछेगी खेती के लिए पानी कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    9 / 13

    सातवां सवाल- 25.62% जनता का सवाल होगा कि खेती के लिए कर्ज कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    10 / 13

    आठवां सवाल- 25.41% जनता पूछेगी उपज का वाजिब दाम कहां है?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    11 / 13

    नौवां सवाल- 25.06% जनता पूछेगी कि खाद-बीज पर रियायत कितनी देंगे?

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    12 / 13

    एडीआर के सर्वे के मुताबिक मोदी सरकार से जनता इतनी भी खुश नहीं है. सर्वे में जनता ने सबसे कम नंबर भ्रष्टाचार और आतंकवाद से लड़ने में दिए. 

  • न मंदिर न PAK मुद्दा, ADR सर्वे में वोटर के ये 10 बड़े चुनावी सवाल
    13 / 13

    एडीआर के सर्वे में नौकरी देने में मोदी सरकार को जनता ने 5 में से 2.15 नंबर दिए. बेहतर इलाज के लिए  जनता ने 5 में 2.35 नंबर दिए. पीने के पानी में जनता ने 5 में 2.52 नंबर दिए.