Skip to main content
Date

नई दिल्ली। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को दो सालों में 915.596 करोड़ रुपये का दान मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह पार्टी को चंदा के रूप में वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में में 20,000 रुपये से ऊपर मिली कुल रकम का 94 फीसदी है। वहीं कांग्रेस ने विभिन्न कॉर्पोरेट और व्यापारिक घरानों से 55.36 करोड़ रुपये का दान घोषित किया है, जो पार्टी को 20,000 रुपये से ऊपर के कुल दान का 81 प्रतिशत है। nbsp; इस रिपार्ट के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में 6 राष्ट्रीय पार्टियों को कुल 1059.25 करोड़ स्वैच्छिक दान के रूप में मिला है। इनमें से 985.18 करोड़ यानी कुल दान का 93 फीसदी सिर्फ कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से चंदा के रूप में मिला है।इसमें सबसे अधिक भाजपा को 915.596 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट या बिजनेस घरानों से मिला है। वहीं कांग्रेस को 55.36 करोड़ रुपये कॉर्पोरेट और व्यापारिक घरानों से मिला। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को कॉर्पोरेट क्षेत्र से कम से कम दान मिला है। इस अविधि के दौरान सात दानदाओं की ओर से उसे केवल 4 लाख रुपये मिले हैं। बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में उसे 20 हजार से अधिक चंदा नहीं मिला है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 916 चंदा से पार्टियों को कुल 120.14 करोड़ रकम मिली है। इन 916 चंदा देने वालों ने पते को कोई उल्लेख नहीं किया गया है। वहीं 76 चंदा देने वालों का पैन नंबर गायब हैं। इन लोगों से उन्हें कुल 2.59 करोड़ चंदा के रूप में मिला था। सबसे ज्यादा आठ सेक्टर से इन दलों को दान मिला है। एडीआर की रिपोर्ट में 20 हजार रुपये ज्यादा के मिले दान को ही इस लिस्ट में शामिल किया है। इनमें 49.58 फीसदी दान (488.42 करोड़ रुपये) इलेक्ट्रोरल ट्रस्ट से, मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर से 12.18 फीसदी (120 करोड़ रुपये), रियल इस्टेट सेक्टर से 9.19 फीसदी (90.57 करोड़ रुपये), खनिज व आयात- निर्यात सेक्टर से 6.55 फीसदी (64.544 करोड़ रुपये) मुख्य तौर पर शामिल हैं।