Skip to main content
Source
Hindi News18
https://hindi.news18.com/news/nation/lok-sabha-election-2024-who-is-the-richest-candidate-of-the-first-phase-loksabha-election-know-about-top-10-candidates-8232034.html
Author
Dhiraj Rai
Date

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. इसमें सभी पार्टियां जोर शोर से लग गई है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से शुरू हो रहा है. ऐसे में यहां जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उनके उम्‍मीदवारों ने अपने चुनावी हलफनामे में पूरा ब्‍यौरा दिया है. इस हलफनामे में चल-अचल संपत्ति से लेकर उनके ऊपर दर्ज मुकदमों का भी लेखा जोखा होता है. आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 10 सबसे अमीर उम्‍मीदवारों के बारे में...

लोकसभा चुनाव सात फेज में होने हैं. 19 अप्रैल को पहले फेज का चुनाव होना है. राष्ट्रीय से लेकर क्षेत्रीय दल तक अपने चुनावी अभियान में जुट गए हैं. लगभग सभी दलों के प्रत्‍याशियों ने अपने हलफनामे में कई तरह की जानकारियां दी हैं. उम्‍मीदवारों के चुनावी हलफनामे के जरिये दी गई सूचनाओं के आधार पर हम लोकसभा के पहले फेज के सबसे अमीर उम्‍मीदवारों के बारे में बताने जा रहे हैं. आप भी जानिए कि पहले चरण में कौन से उम्‍मीदवार कितने अमीर हैं, किसके पास कितनी संपत्ति है?

सबसे अमीर उम्‍मीदवार कौन?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सभी प्रत्‍याशियों के संपत्ति पर नजर डाले, तो इनमें सबसे अमीर प्रत्‍याशी नकुल नाथ हैं. नकुल नाथ वर्तमान में मध्‍यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सांसद हैं. पिछली लोकसभा के सभी सांसदों में संपत्ति के मामले में वह सबसे अमीर सांसद थे. इस बार के चुनाव में जारी की गई एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) रिपोर्ट में पहले फेज में चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्‍मीदवारों की जानकारी दी गई है, जिसमें मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ को सबसे अमीर उम्‍मीदवार बताया गया है. नकुलनाथ के पास कुल 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है, जो पहले फेज के सभी उम्मीदवारों से सबसे अधिक है.

टॉप 5 अमीर उम्‍मीदवार कौन
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) रिपोर्ट के अनुसार पहले फेज के दूसरे सबसे उम्‍मीदवार तमिलानाडु के अशोक कुमार हैं. उनके पास 662 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है. अशोक कुमार तमिलानाडु के इरोड से एआईएडीएमके के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह संपत्ति के मामले में तीसरे स्‍थान पर देवनाथन यादव का नाम है. देवनाथ भी तमिलानाडु से आते हैं और वह यहां की शिवगंगा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. देवनाथन यादव ने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 304 करोड़ रुपये घोषित की है.

Lok Sabha Election 2024, richest candidate, first phase loksabha election, top 10 candidates, loksabha chunav 2024, loksabha election, loksabha election latest update, loksabha elections, loksabha election news, loksabha election reachest candidates, loksabha chunav

Lok Sabha Election 2024: पहले चरण के सबसे अमीर उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट.

चौथे सबसे अमीर उम्‍मीदवार के तौर पर नाम आता है उत्‍तराखंड के टिहरी गढ़वाल से प्रत्‍याशी माला राज्‍य लक्ष्‍मी शाह का. वह यहां भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी घोषित संपत्ति 206 करोड़ रुपये है. इसी तरह उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर से बसपा से चुनाव लड़ रहे माजिद अली पांचवे सबसे अमीर उम्‍मीदवार हैं. उनके पास 159 करोड़ रुपये की संपत्ति है. तमिलनाडु के वेल्‍लोर से भाजपा प्रत्‍याशी एसी षणमुगम के पास 152 करोड़ की संपत्ति है. उनका नाम इस लिस्‍ट में छठवें स्‍थान पर है. एआईएडीएमके के जयप्रकाश वी के पास 135 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मेघायल के शिलांग से कांग्रेस प्रत्‍याशी विसेंट एच पाला ने हलफनामे में अपनी संपत्ति 125 करोड़ की बताई है. राजस्‍थान के नागौर से भाजपा की प्रत्‍याशी ज्‍योति मिर्था 102 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक है. टॉप टेन में तमिलनाडु के शिवगंगा से कांग्रेस उम्‍मीदवार कीर्ति पी चिदंबरम का नाम भी शामिल है. उनके पास 96 करोड़ की संपत्ति है.