Source: 
Jagran Josh
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/10-richest-mlas-in-india-2023-1689919852-2
Author: 
BAGESH YADAV
Date: 
21.07.2023

'एडीआर' की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भारत के सबसे अमीर विधायक हैं. डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति ₹1,413 करोड़ रुपये है. 'एडीआर' की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में देश के सबसे अमीर विधायक हैं. देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में 12 विधायक कर्नाटक राज्य से है. 

'एडीआर' की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार भारत के सबसे अमीर विधायक हैं. डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति ₹1,413 करोड़ रुपये है. दूसरे स्थान पर कर्नाटक के विधायक केएच पुट्टास्वामी गौड़ा (निर्दलीय) है.

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें देश के सर्वाधिक संपत्ति वाले विधायकों का डेटा प्रस्तुत किया गया है.

डीके शिवकुमार सबसे अमीर विधायक:

कांग्रेस के अनुभवी नेता और कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री भारत में सबसे अमीर विधायक है. उनकी कुल संपत्ति ₹1,413 करोड़ रुपये है. इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू चौथे स्थान पर है. इनके अतिरिक्त गुजरात बीजेपी के विधायक जेएस पटेल 5वें स्थान पर हैं. 

कर्नाटक में देश के सबसे अमीर विधायक:

'एडीआर' की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में देश के सबसे अमीर विधायक हैं. देश के 20 सबसे अमीर विधायकों में 12 विधायक कर्नाटक राज्य से है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पुट्टास्वामी गौड़ा के पास 1,267 करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर प्रियकृष्ण हैं उनकी कुल संपत्ति 1,156 करोड़ रुपये है. साथ ही वह कर्नाटक विधानसभा में सबसे कम उम्र के कांग्रेस विधायक है. प्रियकृष्ण के पिता की भी संपत्ति के मामलें में भारत के शीर्ष अरबपतियों की सूची में 18वें स्थान पर हैं.

देश के 10 सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट:

क्र. सं    विधायक का नाम       पार्टी  विधानसभा क्षेत्र   
1 डीके शिवकुमार    कांग्रेस कनकपुर 
2 पुट्टास्वामी गौड़ा निर्दल गौरीबिदानुर
3 प्रियकृष्ण कांग्रेस  गोविंदराजन आगर
4 नारा चंद्रबाबू नायडू  टीडीपी कुप्पम
5 जेएस पटेल बीजेपी मानसा
6 सुरेश बी एस कांग्रेस  हेब्बल
7 वाई एस जगन मोहन रेड्डी वाईएस आरसीपी पुलिवेंडिया
8 पराग शाह बीजेपी घाटकोपर पूर्व
9 टी एस बाबा कांग्रेस  अंबिकापुर
10 मंगल प्रभात लोढ़ा बीजेपी मालाबार हिल

भारत के शीर्ष 10 सबसे गरीब विधायकों की लिस्ट:

अमीर विधायकों के अलावा 'एडीआर' ने देश के सबसे गरीब विधायकों की भी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में भाजपा के निर्मल कुमार धारा, निर्दलीय मकरंदा मुदुली, आप के नरिंदर पाल सिंह सावना और नरिंदर कौर भारज शामिल है. 

इस लिस्ट में झामुमो के मंगल कालिंदी, टीएमसी के पुंडरीकाक्ष साहा, कांग्रेस के राम कुमार यादव, सपा के अनिल कुमार अनिल प्रधान, भाजपा के राम दांगोरे और सीपीआई (एम) के विंदो भीवा निकोले भी शामिल हैं.

क्या है इस रिपोर्ट का आधार?

एडीआर की यह रिपोर्ट 28 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 4,001 विधायकों द्वारा चुनाव के समय दायर किये गए हलफनामों पर आधारित है. इस डेटा के अनुसार 4,001 विधायकों में से 44 प्रतिशत विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की पुष्टि की है.

वहीं 28 प्रतिशत विधायकों ने हत्या और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे आपराधिक मामले की पुष्टि की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, केरल में आपराधिक मामलों वाले विधायकों की संख्या सर्वाधिक (70%) है. इसके बाद बिहार (67%), दिल्ली (63%), महाराष्ट्र (62%), तेलंगाना (61%) का स्थान आता है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method