Source: 
Zee News
https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/elections/lok-sabha-election-first-phase-voting-know-who-is-most-rich-candidate-nakul-nath/2195982
Author: 
Zee Hindustan Web Team
Date: 
09.04.2024
City: 
New Delhi

Lok Sabha Election First Phase Voting: पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है. इस दौरान21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

Lok Sabha Election First Phase Voting: लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को है. पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने लोकसभा चुनाव 2024 के सभी प्रत्याशियों की जानकारी जारी की है. इस रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा चुनाव की पहले चरण की वोटिंग में 1625 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

450 उम्मीदवार करोड़पति हैं
जानकारी के मुताबिक, 1618 उम्मीदवारों में से 252 (16%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 450 (28%) उम्मीदवार ऐसे हैं, जो करोड़पति हैं. प्रत्याशियों की औसतन संपत्ति 4.51 करोड़ रुपये के करीब है.

इन दलों में इतने करोड़पति
भाजपा के 77 में से 69, अन्नाद्रमुक के 36 में से 35, द्रमुक के 22 में से 21, कांग्रेस के 56 में से 49, RJD के 4, तृणमूल कांग्रेस के 5 में से 4 और बसपा के 86 में से 18 प्रत्याशी करोड़पति हैं. इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति अपनी एक करोड़ से ज्यादा बताई है.

सबसे अमीर प्रत्याशी कौन?
1. नकुल नाथ
पहले चरण में सबसे अमीर प्रत्याशी मध्य प्रदेश के पूर्व CM कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ हैं. नकुल छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनके पास कुल 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

2. अशोक कुमार
दूसरे नंबर पर अन्नाद्रमुक के अशोक कुमार हैं. तमिलनाडु की इरोड सीट से प्रत्याशी अशोक की कुल संपत्ति 662 करोड़ रुपये है.

3. देवनाथन यादव
अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर भाजपा के देवनाथन यादव हैं. तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी देवनाथन की संपत्ति 304 करोड़ की है.

© Association for Democratic Reforms
Privacy And Terms Of Use
Donation Payment Method